Rewari में कबाड़ के गोदाम में लगी भयंकर आग, दमकल की 5 गाड़ीयों ने 3 घंटे बाद पाया आग पर काबूPunjabkesari TV
7 months ago बढ़ती गर्मी के प्रकोप पर किसी का बस नहीं चल रहा.. आए दिन हरियाणा से जगह-जगह आग लगने की खबर सामने आ रही है.. ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है.. जहां दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित साबन पुल के नजदीक स्क्रैप के गोदाम में आग लग गई.. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक फर्म ने साबन पुल से करीब 200 मीटर अंदर स्क्रैप का गोदाम बनाया हुआ हैं..