Haryana

Karnal में Gunpoint पर लूटे 18 लाख रुपए, खुद को बताया था CIA StaffPunjabkesari TV

1 year ago

अब बदमाश नए नए तरीके अपना कर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है.. करनाल में अपने आप को CIA स्टाफ का बताकर बदमाशों ने राइस मिल कर्मचारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए..वारदात की सूचना मिलते ही सब हक्के बक्के रह गए..जानकारी देते हुए चावल व्यापारी अमित सचदेवा ने उन्होंने अपने 2 कर्मचारियों को मंडी से 18 लाख रुपए कैश लेने के लिए भेजा था..वो दोनों बाइक पर सवार होकर मंडी पहुंचे थे जहां से उन्होंने आढ़ती की दुकान से पेमेंट तो ले ली और मंडी से बाहर निकलने लगे..तभी एक बोलेनो गाड़ी में तीन युवक सवार हो कर जिन्होंने बाइक के सामने गाड़ी अड़ा दी और खुद को स्टाफ का आदमी कहने की बात करने लगे.. पूछताछ का नाटक कर उनसे 18 लाख रुपए लूट लिए और मौके से फरार हो गए..

NEXT VIDEOS