Ziradei Seat II जीरादेई विधानसभा सीट पर भाकपा माले को कौन देगा टक्कर? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
4 hours ago जीरादेई विधानसभा सीट सीवान लोकसभा के तहत आता है........भारत के पहले राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद का पैतृक स्थान जीरादेई ही था....इसलिए जीरादेई का ऐतिहासिक दृष्टि से अपना अलग ही महत्व है.....1957 में जीरादेई सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट जावर हुसैन ने जीत हासिल की थी.......वहीं 1962में हुए चुनाव में यहां से एसडब्ल्यूए पार्टी के कैंडिडेट राजाराम चौधरी ने विरोधियों को मात दे दिया था.......1967 और 1969 में हुए चुनाव में जीरादेई सीट से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट जावर हुसैन ने लगातार दो बार जीत हासिल की थी.........वहीं 1972 में हुए चुनाव में यहां से कांग्रेसी कैंडिडेट शंकरनाथ चौधरी ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था......1977 में जीरादेई से कांग्रेसी कैंडिडेट राजाराम चौधरी ने विरोधियों को करारी मात दे दी थी.....1980 में यहां हुए विधानसभा चुनाव में जनता पार्टी के कैंडिडेट राघव प्रसाद ने जीत हासिल किया था........वहीं कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट त्रिभुवन सिंह ने 1985 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली थी.......1990 में जीरादेई से निर्दलीय कैंडिडेट एस एम मशाबुद्दीन ने सभी विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था......1995 में जनता दल के टिकट पर एम शहाबुद्दीन ने जीरादेई में जनता का सबसे ज्यादा समर्थन हासिल किया था.......वहीं 2000 में जीरादेई में हुए चुनाव में आरजेडी की टिकट पर मोहम्मद अजाउल हक ने जीत हासिल की थी.....अक्टूबर 2005 में जीरादेई में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू के कैंडिडेट श्याम बहादुर सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया था.....2010 में बीजेपी के कैंडिडेट आशा देवी ने जीरादेई में विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी....2015 में जीरादेई सीट से जेडीयू के कैंडिडेट रमेश सिंह कुशवाहा ने जीत हासिल की थी.....तो 2020 में यहां से भाकपा माले उम्मीदवार अमरजीत कुशवाहा ने जीत का परचम लहराया था...