Bihar

World Disability Day 2022: रोहतास में दिव्यांगों का 46 सूत्री मांगों के लिए सत्याग्रह, DM को सौंपा ज्ञापनPunjabkesari TV

2 years ago

#WorldDisabilityDay    #DisabilitiesAct  #DisabilityDay

World Disability Day 2022: रोहतास ( Rohtas ) जिला मुख्यालय सासाराम ( Sasaram ) में विश्व दिव्यांग दिवस ( World Disability Day ) के अवसर पर दिव्यांगजनों द्वारा जन जागरूकता दिव्यांग अधिकार ( Disabled Rights ) सम्मेलन का आयोजन किया गया.... जिसमें दिव्यांगजनों ने दिव्यांगजन अधिनियम ( Disabilities Act ) 2016 के तहत अपने अधिकारों की मांग की है....जिला सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर दिव्यांगजनों के द्वारा सत्याग्रह का आयोजन किया गया है...;.