World AIDS Day 2022: विश्व एड्स दिवस पर Muzaffarpur में लोगों को किया गया जागरूक, ऐसे करें HIV से बचावPunjabkesari TV
2 years ago #WorldAIDSDay2022 #HIV #AIDS
World AIDS Day 2022: बिहार ( Bihar ) के मुजफ्फरपुर ( Muzaffarpur ) में गुरूवार यानी कि 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस ( World AIDS Day ) पर RDS कॉलेज में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ वरिष्ट डॉक्टर अरुण शाह ने एड्स ( AIDS ) को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के विचारों पर बल दिया और कहा की जागरूकता ही सबसे बड़ा बचाव है, हर साल दुनियाभर के लोगों को एचआईवी ( HIV ) संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स डे मनाया जाता है....