Warisnagar Assembly Seat II वारिसनगर विधानसभा सीट पर कौन देगा जेडीयू को टक्कर? II Warisnagar Seat ।। Bihar Election 2025Punjabkesari TV
21 hours ago वारिसनगर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले में स्थित है.....यह विधानसभा क्षेत्र समस्तीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......साल 1951 में हुए पहले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर दो विधायक चुने गए थे.....यहां से सोशलिस्ट पार्टी के वशिष्ठ नारायण सिंह और धनपति पासवान विधायक बने थे.......1967 और 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के रामसेवक हजारी लगातार दो बार विधायक चुने गए थे......1972 में कांग्रेस के चुल्हई राम विधायक बने थे.......1977 और 1980 में पिताम्बर पासवान दो बार यहां से विधायक बने थे........1985 में वारिसनगर में रामसेवक हजारी निर्दलीय चुनाव जीते थे........इसके बाद 1990, 1995 में जनता दल के कैंडिडेट पिताम्बर पासवान फिर से विधायक चुने गए थे.......1996 में हुए उपचुनाव में जनता दल के ही भिखर बैठा चुनाव जीते...2000 में जेडीयू के रामसेवक हजारी वारिसनगर से चुनाव जीते थे......2005 के फरवरी और अक्टूबर में लोजपा कैंडिडेट महेश्वर हजारी विधायक बने थे......2009 के उपचुनाव में यहां से विश्वनाथ पासवान विधायक चुने गए थे......2010,2015 और 2020 में इस सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा और अशोक कुमार लगातार तीन बार चुनाव जीते थे......