Smart Meter: ‘तीन गुना अधिक आ रहा बिजली का बिल…’, पावर सबस्टेशन पहुंचकर ग्रामीणों ने किया हंगामाPunjabkesari TV
3 months ago #SmartMeter #Aurangabad #Bihar #NDA #NitishKumar
औरंगाबाद(Aurangabad) जिले के कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय औरंगाबाद पहुंचे और बिजली विभाग के मुख्य कार्यालय को घेर लिया और जमकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.... ग्रामीणों का कहना था कि जब से स्मार्ट मीटर लगाया गया है तब से हम सब बिजली बिल देते देते परेशान हैं...