Vikramshila Bridge के नीचे का हिस्सा बना टापू, 32 फिट नीचे रस्सी के सहारे नीचे उतर रहे ग्रामीणPunjabkesari TV
1 year ago #BhagalpurGangaRiver #VikramshilaBridge #Diara
Bihar News: भागलपुर ( Bhagalpur ) में गंगा का जलस्तर ( Ganges River ) लगातार बढ़ रहा है....जिसकी वजह से विक्रमशिला पूल ( Vikramshila Pool ) के नीचे का हिस्सा टापू बन गया है, धीरे-धीरे वह हिस्सा जलमग्न हो जाएगा.....यहां आसपास के कई किसान खेती करते है लेकिन आने-जाने का साधन बस नाव ही है.... और नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नाव भी सहारा नहीं बन पा रहा है, ऐसे में लोग पेट के खातिर विक्रमशिला सेतु से 32 फिट नीचे खेत में पूल से रस्सी के सहारे उतरते हैं.....