Vijay Kumar Sinha ने Agriculture Department में पदभार किया ग्रहण, बोले- रामराज्य की ओर BiharPunjabkesari TV
10 months ago #VijayKumarSinha #BiharAgriculture #NitishKumar #NDA #PMMod
Bihar Politics: बिहार में NDA की नई सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम और सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा ( Deputy CM Vijay Kumar Sinha ) ने कृषि विभाग के कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया है....इस दौरान विजय सिन्हा ने कहा कि हम लोगों की यही इच्छा और तमन्ना है की बिहार खुशहाल हो, किसानों के प्रति सम्मान और उनके कृषि के प्रति अनुसंधान...;साथ ही जो कृषि रोड मैप शुरू किया गया है हम उसको धरातल पर और बेहतर ढंग से लाने के लिए किसानों और युवाओं के मन के अंदर जोड़ने का काम करेंगे...;.