तेजस्वी यादव और अरविंद केजरीवाल पर बरसे विजय सिन्हाPunjabkesari TV
2 months ago #Vijaysinha #Tejashwiyadav #Arvindkejriwal
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा(Vijay sinha) ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है... उन्होंने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) न तो गरीबों का हितैषी हैं और ना ही बिहार की उन्नति और प्रगति में किसी तरह का योगदान देने के क़ाबिल हैं.... ये केवल सत्ता की लोलुपता और स्वार्थ की राजनीति करने में विश्वास रखते हैं..