Bihar Film Promotion Policy 2024: अब बिहार में कीजिए फिल्म की शूटिंग, Nitish Government देगी ये छूटPunjabkesari TV
5 months ago #BiharFilmPolicy #BiharFilmPromotionPolicy2024 #VijayKumarSinha #BiharNews #NitishModel
#NitishKumar #BiharfilmShooting
Bihar Film Promotion Policy 2024: बिहार सरकार ने फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024 पर अपनी मुहर को लगा दिया है....मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में इस नीति पर स्वीकृति दी गई है, और इस नई नीति के तहत फिल्म निर्माता को 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान मिलेगा... वहीं डिप्टी सीएम सह कला और संस्कृति विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने फिल्म प्रोत्साहन नीति के बारे में बताया कि, इस क्षेत्र में निजी निवेशक को आकर्षित और प्रोत्साहित करने के लिए चार करोड़ तक की फिल्मों में 25 प्रतिशत का अनुदान राज्य सरकार देगी...पूरी फिल्म की शूटिंग में कम से कम 75 प्रतिशत की शूटिंग बिहार के कई स्थलों पर करनी होगी....Z