Bihar: Illegal Mining की सूचना देने वाले बिहारी योद्धाओं को किया जा रहा सम्मानित | Vijay Kumar SinhaPunjabkesari TV
2 days ago #VijayKumarSinha #IllegalMining #Bihar #BiharNews #PatnaNews #BiharMinesGeologyDepartment
Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सह खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने कहा, खान एवं भूतत्व विभाग को अवैध खनन ( Illegal Mining ) की सूचना देने वाले बिहारी योद्धाओं को प्रति ट्रैक्टर पांच हजार एवं प्रति ट्रक दस हजार रूपये का पुरस्कार देने का प्रावधान है...;..जिन बिहारी योद्धाओं द्वारा अवैध खनन के खिलाफ विभागीय मुहिम में मदद की गई है, उन योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है...;..सूचनादाताओं की पहचान रखी जाएगी गोपनीय.....