Bihar

विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश बाबू ने बनाई नई रणनीति, 'सुपर 20' में संजय झा के साथ मनीष वर्मा को मिली जगहPunjabkesari TV

2 months ago

बिहार के विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं... सीएम नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है.... इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने 'सुपर 20' की नई टीम बनाई है....नीतीश बाबू की पार्टी जेडीयू ने 'टॉप 20' की लिस्ट जारी कर दी गई है....वहीं इस लिस्ट में पूर्व आईएएस अधिकारी मनीष कुमार वर्मा को खास जगह मिली है....बता दें कि मनीष कुमार वर्मा रिटार्यड आईएएस हैं, जिन्होंने हाल ही में जेडीयू पार्टी ज्वाइन किया था....इसके बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है....मनीष वर्मा को 20 नेताओं की लिस्ट में सातवें नंबर पर जगह मिली है.....हालांकि, आठ महासचिवों में उनका नाम सबसे ऊपर रखा गया है..... दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू की नई टीम बनाई है....इसमें 20 नेताओं को जगह मिली है...जेडीयू की ओर से राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई लिस्ट जारी की गई है....इसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार और कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा टॉप पर हैं....वहीं, वशिष्ठ नारायण सिंह की अहमियत बरकरार है, वो वाइस प्रेसिंडेंट बनाए गए हैं.....