पटना में तेज रफ़्तार वाहन ने 2 दर्जन भेड़ों को रौंदा, मालिक समेत 17 भेड़ों की मौके पर मौतPunjabkesari TV
2 hours ago #Patna #Vehicletrampledsheep
पटना गया फोरलेन एन एच 22 पर पुनपुन डुमरी के पास एक अज्ञात ट्रक ने भेड़ मालिक मिथलेश भगत सहित 17 भेड़ों को कुचल दिया... जिसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई... सूचना मिलते ही एस डीपीओ 2 कन्हैया सिंह और थानाध्यक्ष पुनपुन बेबी कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए...