Bihar

Rajya Sabha Election: Upendra Kushwaha-Manan Mishra की निर्विरोध जीत, सीएम Nitish Kumar ने दी बधाईPunjabkesari TV

3 months ago

 

#UpendraKushwaha #MananKumarMishra  #NitishKumar #BiharAssemblyElection2025  #BiharPolitics  #BiharAssembly #NDA

Bihar Politics: NDA की ओर से राज्यसभा के लिए उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha )  और मनन कुमार मिश्रा ( Manan Kumar Mishra ) निर्विरोध निर्वाचित हुए और आज उन्होंने बिहार विधानसभा में निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्राप्त किया....इस मौके पर बिहार सरकार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ( Samrat Choudhary ), मंत्री विजय कुमार चौधरी ( Vijay Kumar Chaudhary ) समेत तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे.....इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के तमाम वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद किया और कहा कि, यह अवसर मेरे लिए बिहार को विकसित करने....पिछड़े-अति पिछड़े समाज को आगे बढ़ने और सवालों को उठाने का एक बड़ा अवसर है, पहले भी हमने सवाल उठाया है, अब फिर उठाएंगे......