Salman Khan के घर फायरिंग का Bihar से कनेक्शन, Bettiah के दोनों शूटर गिरफ्तार | Mumbai Crime BranchPunjabkesari TV
9 months ago #SalmanKhan #SalmanKhanHouseFiring #Bettiah #MumbaiCrimeBranch
Salman Khan House Firing: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Actor Salman Khan ) के घर के बाहर फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ( Mumbai Crime Branch ) को बड़ी सफलता मिली है....जी हां, फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है...दोनों ही आरोपी बड़ी चालाकी से घटना को अंजाम देने के बाद गुजरात भाग गए थे....इस दरमियान काफी छानबीन के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने दोनों शूटरों को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार कर लिया है.....जिसके तार सीधे बिहार से पश्चिमी चंपारण से जुड़े हैं....