पीएम मोदी के स्वागत में भागलपुर के मंजूषा कलाकार ने बनाई अनोखी पेंटिंगPunjabkesari TV
1 day ago #Bhagalpur #painting #Manjushaartist #PMModi #uniquepainting
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के आगमन को लेकर भागलपुर(Bhagalpur) के प्रसिद्ध मंजूषा कलाकार कौशल किशोर ने एक अनोखी पेंटिंग बनाई है... जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक विरासत को बखूबी दर्शाती है...; यह पेंटिंग न केवल कला का अद्भुत नमूना है... बल्कि इसमें भागलपुर की गौरवशाली पहचान को भी उकेरा गया है...;