Bihar

Ujiarpur Assembly Seat II उजियारपुर विधानसभा सीट पर चलता है आलोक मेहता का सिक्का II Ujiarpur Seat ।। Bihar Election 2025Punjabkesari TV

21 hours ago

उजियारपुर विधानसभा सीट समस्तीपुर जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत आता है......2008 में हुए परिसीमण के बाद यह सीट अस्तित्व में आई थी.......इस सीट पर साल 2010 में हुए चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार दुर्गा प्रसाद सिंह चुनाव जीते थे......इसके बाद 2015 में भी इस सीट पर आरजेडी का ही कब्जा कायम रहा......2015 में उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता विधायक बने थे.....आलोक कुमार मेहता ने 2020 के विधानसभा चुनाव में भी जीत का सिलसिला कायम रखा....इस बार भी यहां से आरजेडी के उम्मीदवार के तौर पर आलोक कुमार महता का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है.....