Tirupati Prasadam Controversy: लड्डू में जानवर की चर्बी..मछली का तेल! Vijay Kumar Sinha भड़केPunjabkesari TV
3 months ago #TirupatiPrasadamControversy #VijayKumarSinha #ManojJha #TirupatiPrasadam #TirupatiLaddu #Animalfat #fishoil
Tirupati Prasadam Controversy: तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद को लेकर बिहार समेत पूरे देश की राजनीति गरमाई हुई है....इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ( Vijay Kumar Sinha ) ने कहा कि, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हमारी आस्था पर चोट करने वाले काम पर कार्रवाई होनी चाहिए....तिरुपति सिर्फ मंदिर नहीं यह भारत की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है और काम माफी के लायक नहीं है....वहीं, RJD नेता मनोज झा ( Manoj Jha ) ने कहा, वे किसे दोष दे रहे हैं?...त्वरित जांच की जानी चाहिए और उसके अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए...केंद्र और राज्य में इस तरह की चीजों की जांच करने के लिए मंत्रालय हैं... वे क्या कर रहे हैं?...