Bihar

‘तेजस्वी यादव बताएं कि बिहार में वे नए उद्योग कैसे लगाएंगे’Punjabkesari TV

1 day ago

चुनावी साल में बिहार में सत्ताधारी गठबंधन और विपक्षी नेताओं के बीच जुबानी जंग चल रही है....कभी तेजस्वी यादव बिहार सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हैं....तो कभी बीजेपी और जेडीयू के नेता तेजस्वी पर पलटवार करते हैं....इस बार उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू और तेजस्वी यादव पर फिर हमला बोला है....सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था और रोजगार को लेकर झूठा वादा कर रहे हैं....क्योंकि बिहार की जनता जानती है कि उनके माता-पिता के शासनकाल में बिहार का क्या हाल हुआ था....सिन्हा ने कहा कि डॉक्टर, इंजीनियर और उद्योगपति लालू राबड़ी राज में बिहार छोड़ने पर मजबूर हो गए थे....तमाम कल-कारखाने बंद हो गए थे...इसलिए  अगर आरजेडी की सरकार बनी तो फिर से जंगलराज स्थापित हो जाएगा....