Bihar

Jan Vishwas Yatra Rally: '.. 2-4 गो को गिरने दो', Viral हुआ Tejashwi Yadav का Video, BJP ने घेराPunjabkesari TV

9 months ago

बिहार की सत्ता से बाहर होने के बाद तेजस्वी यादव जनता का विश्वास जीतने के लिए जनविश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं... उनके रोड शो में उन्हें जनता का भरपूर प्यार मिल रहा है... वहीं इस बीच तेजस्वी यादव एक वीडियो वायरल हो रहा है... जिसे लेकर बीजेपी ने राजद नेता को घेरना शुरू कर दिया है... दरअसल, वीडियो को बीजेपी के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया है... वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बस में बैठे तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि बढ़ाओ, बढ़ाओ... 2-4 गो को गिरने दो... जिसको लेकर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि तेजस्वी यादव की नजर में उनके कार्यकर्ता और समर्थक कीड़े-मकोड़े हैं.... वहीं राजद की ओर से इस वीडियो को फर्जी बताया गया है...