Jhakhand Election 2024: RJD के 6 उम्मीदवारों की सूची जारी, Tejashwi Yadav बोले-INDIA Alliance एकजुटPunjabkesari TV
2 months ago #TejashwiYadav #JhakhandRJDCandidatesList #HemantSoren #RJD #JharkhandElection2024 #JhakhandAssemblyElection
Jhakhand RJD Candidates List: राष्ट्रीय जनता दल ने 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव ( Jhakhand Assembly Election 2024 ) के लिए 6 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है.... देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है....वहीं, तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने कहा कि, बात हो चुकी हैस और पार्टी ने फैसला ले लिया है....हम लोग मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे....हम लोगों की कोशिश और जनता की चाहत है कि, हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री बनें...हम सब एकजुट हैं और मिलकर सरकार बनाएंगे.....