Jan Vishwas Maharally: ‘मोदी की गारंटी’ पर Tejashwi का प्रहार, PM के ‘परिवारवाद’ वाले तंज का भी दिया करारा जवाबPunjabkesari TV
10 months ago पीएम मोदी(PM Modi) जब बिहार दौरे पर आए थे तो उन्होंने परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) पर निशाना साधा था... कि विरासत में कुर्सी तो मिल गई, पर मां-बाप का काम बताने की हिम्मत नहीं.. बिहार का विकास मोदी की गारंटी है, परिवारवाद की राजनीति हाशिये पर जा रही...मोदी के इस बयान को लेकर तेजस्वी ने करारा जवाब दिया...उन्होंने लालू यादव के कामों की चर्चा भी कि साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल आरजेडी पर जो आरोप लगाए, वे सभी बेबुनियाद और भ्रामक हैं...