Opposition unity: Tej Pratap Yadav का दावा, बोले- सफल होगी विपक्षी एकता, 2024 में नरेंद्र मोदी नहीं होंगे PMPunjabkesari TV
1 year ago #Oppositionunity #Tejpratapyadav #BJP #Loksabha2024
वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप(Tej Pratap Yadav) यादव ने आज पर्यावरण और जलवायु बचाव जागरूकता के तहत साइकिल रैली निकाली... इस दौरान उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है... आगे भी चलेगी.... भाजपा(BJP) के द्वारा जो केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा छापेमारी कराई जा रही है... उससे डरने वाले नहीं है..