Bihar

Tarari By-Election 2024: Prashant Kishor ने तरारी से SK Singh को मैदान में उतारा,PK की अग्निपरीक्षाPunjabkesari TV

3 months ago

#PrashantKishor #SKSingh #TarariByElection2024  #JanSuraj #BiharPolitics  #JansurajCandidate

Bihar Assembly By-Election 2024: बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर जनसुराज ने अपनी रणनीति स्पष्ट कर दी है....दरअसल, प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) ने तरारी विधानसभा सीट से जनसुराज के उम्मीदवार के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड एसके सिंह ( Tarari Seat Jansuraj Candidate SK Singh ) का नाम घोषित किया है....इस मौके पर पीके ने कहा कि तरारी, जो जातीय हिंसा और माफिया गतिविधियों के लिए जाना जाता है, वहां से एसके सिंह जनसुराज की असली पहचान होंगे....इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि, उपचुनाव की सभी चार सीटों पर जनसुराज अपने उम्मीदवार उतारेगा.....