Bihar

Tarari Seat II तरारी विधानसभा सीट पर एक नजर ।। Bihar Election 2024IIPunjabkesari TV

6 days ago

बिहार का तरारी विधानसभा सीट आरा लोकसभा के तहत आता है..........1951 में तरारी विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था.......उस वक्त इस सीट को पीरो कहा जाता था,,,,लेकिन साल 2010 में पीरो सीट का नामकरण तरारी किया गया था....1951 में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के कैंडिडेट देवीदयाल राम ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी....वहीं 1957 में तरारी सीट से होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सुमित्रा देवी ने जीत हासिल की थी....1962 में तरारी विधानसभा सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट इंद्रमणि सिंह ने जनता का भरोसा हासिल करने में कामयाबी हासिल कर ली थी ......1967 के चुनाव में तरारी सीट से सोशलिस्ट पार्टी से आर एम राय ने जीत हासिल की थी....वहीं 1969 में तरारी सीट पर सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट राम इकबाल सिंह वारसी ने विरोधियों को मात दे दी थी..........1972 में तरारी सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कैंडिडेट जय नारायण ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1977 में इस सीट पर जनता पार्टी ने रघुपति गोप ने विरोधियों को मात देने में कामयाबी हासिल की थी....... 1980 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट मुन्नी सिंह ने जनता पार्टी से तरारी सीट छीन लिया था..... 1985 के चुनाव में यहां से लोक दल की टिकट पर रघुपति गोप ने विरोधियों को चारों खाने चित कर दिया था.....तो 1990 के विधानसभा चुनाव में तरारी सीट से इंडियन पीपुल्स फ्रंट के कैंडिडेट चंद्रदीप सिंह ने जीत हासिल  किया था.....वहीं 1995 के विधानसभा चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट कांति सिंह ने तरारी सीट से जीत हासिल कर लिया था.....2000,2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में तरारी सीट से नीतीश कुमार की समता पार्टी और जेडीयू के कैंडिडेट सुनील पांडे ने जीत हासिल किया था.......वहीं 2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में तरारी सीट से सीपीआई एमएल एल के कैंडिडेट सुदामा प्रसाद ने जीत हासिल की थी....