Bihar

अपनी राजनीतिक पर्यटन और NDA में अपने भूमिका को मजबूत करने के लिए यात्रा पर निकल रहे नीतीश: Sudhakar SInghPunjabkesari TV

3 hours ago

#Sudhakarsingh #PragatiYatara #NitishKumar #BuxarMP #Rohtas #NDA

राजद(RJD) के बक्सर सांसद सुधाकर सिंह(Sudhakar Singh) ने सीएम नीतीश कुमार(CM Nitish Kumar) की यात्रा की यात्रा पर सवाल खड़े किए.... और कहा कि, यह उनकी चुनावी पर्यटन यात्रा है... आज एनडीए में नीतीश कुमार अपने भूमिका को लेकर संघर्ष कर रहे हैं... अमित शाह कह रहे हैं कि चुनाव के बाद नेता चुना जाएगा... उन्होंने प्रगति यात्रा को लेकर कहा कि इस यात्रा का बिहार के प्रगति से कोई लेना-देना नहीं है...