Kaimur:‘कर्मनाशा में जल्द बनेगा Over Bridge ट्रेनों का ठहराव हम लेकर रहेंगे', Sudhakar Singh का बयानPunjabkesari TV
2 months ago #SudhakarSingh #KarmanasaRailwayStation #RJD #AamaranAnasan # Kaimur #BiharPolitics #BiharNews
Bihar Political News: कैमूर ( Kaimur ) जिले के दुर्गावती पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के कर्मनाशा रेलवे स्टेशन ( Karmanasa Railway Station ) पर यात्री सुविधाओं की बहाली जिसमें ट्रेनों के ठहराव और ओवर ब्रिज की मांग को लेकर पिछले शनिवार से दो लोग आमरण अनशन पर थे...;.तो वहीं, आमरण अनशन की सूचना पर RJD सांसद सुधाकर सिंह ( Sudhakar Singh ) आमरण स्थल पर पहुंचे और अनशन कर रहे लोगों को आश्वस्त किया कि, आप सभी की आधी मांगे पूरी हो गई हैं, कहने का मतलब कर्मनाशा में ओवरब्रिज का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा....