Aurangabad:12वीं का रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्लाई करने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली, कार्रवाई की मांगPunjabkesari TV
4 months ago #AurangabadEducationDepartment
Aurangabad News: बिहार के औरंगाबाद में शिक्षा विभाग ( Aurangabad Education Department ) एक बार फिर लौटा पुराने लय में लौट आया है, जहां पर जिले के राजकीय कृत इंटर विद्यालय कुटुंबा में 12वीं क्लास के रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्लाई करने के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली ( Awadh Wasuli) का मामला सामने आया है....छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, विद्यालय प्रबंधन द्वारा खुलेआम रजिस्ट्रेशन और फॉर्म अप्लाई करने के नाम पर सरकार द्वारा निर्धारित राशि से ज्यादा पैसे लिया जा रहा है....