Rajgir को Nitish Kumar की सौगात, CM करेंगे State Sports Academy का उद्घाटनPunjabkesari TV
3 months ago सूचना भवन में भवन निर्माण विभाग की तरफ से आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई... भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, राज्य खेल अकादमी के प्रथम निदेशक रविंद्र ने प्रेस वार्ता की... उन्होंने जानकारी दी कि, राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा में उद्घाटन होगा... मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 अगस्त को उद्घाटन करेंगे... राज्य खेल अकादमी राजगीर नालंदा का 750 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण किया गया है... एक सितंबर 2024 से परिसर में अभ्यास खिलाड़ी शुरू कर देंगे...