Bihar

II Sonbarsa Assembly Seat II क्या सोनबरसा सीट पर जीत का चौका लगा पाएंगे रत्नेश सदा? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

19 hours ago

बिहार का सोनबरसा विधानसभा सीट मधेपुरा लोकसभा के तहत आता है........1957 में सोनबरसा सीट पर हुए पहले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट सिंघेश्वर राय ने जीत हासिल की थी.....1962 के चुनाव में भी सोनबरसा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट सीताराम महतो ने ही जीत हासिल की थी.....वहीं 1967 में निर्दलीय कैंडिडेट आर एन राय ने सोनबरसा सीट से जनता का समर्थन हासिल किया था......1969 के चुनाव में सोनबरसा सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट राज नंदन राय ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था......1972 में सोनबरसा सीट पर हुए चुनाव में एसओपी पार्टी के कैंडिडेट सीताराम महतो ने जीत हासिल की थी.......1977 में यहां से कांग्रेस पार्टी की टिकट पर मोहम्मद आलम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 1980 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट मोहम्मद अनवारूल हक ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था.......1985 में सोनबरसा सीट पर हुए चुनाव में लोकदल के टिकट पर कपूरी ठाकुर ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....1990 और 1995 के चुनाव में सोनबरसा सीट से जनता दल के कैंडिडेट रामजीवन प्रसाद ने जनता का समर्थन हासिल किया था.........2000 और 2005 के चुनाव में सोनबरसा सीट से रामचंद्र पूर्वे ने आरजेडी की टिकट पर जीत हासिल की थी......वहीं 2010,2025 और 2020 के चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट रत्नेश सदा ने लगातार तीन बार सोनबरसा सीट से जीत का परचम लहराया था......इस बार भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर रत्नेश सदा आरजेडी को सीधी चुनौती देंगे...