Bihar

सीवान लोकसभा सीट पर जेडीयू ने विजया लक्ष्मी कुशवाहा को दिया टिकट, हिना शहाब करेंगी आरजेडी का भारी नुकसानPunjabkesari TV

9 months ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक सीवान लोकसभा सीट है...उत्तर बिहार में सीवान की पहचान देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम से होती है...सीवान का नामकरण मध्यकाल में यहां के राजा शिवमान के नाम पर पड़ा था...यहां स्थित महेंद्रनाथ का मंदिर धार्मिक रूप से खासा महत्व रखता है...एक वक्त में सीवान की पहचान बाहुबली शहाबुद्दीन के नाम से होने लगी थी.....सीवान संसदीय सीट के इतिहास पर नजर डालें तो 1957 के चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के झूलन सिंह चुनाव जीते...इसके बाद 1962, 1967 और 1971 तक इस सीट पर कांग्रेस के ही मोहम्मद युसूफ सांसद चुने गए...1977 में यह सीट भारतीय लोक दल के पास गई...और मृत्यूंजय प्रसाद वर्मा सांसद बने...1980 के चुनाव में कांग्रेस ने एक बार फिर से वापसी की और मोहम्मद युसूफ सांसद चुने गए...1984 में कांग्रेस के ही अब्दुल गफूर चुनाव जीते...1989 के चुनाव में बीजेपी ने सीवान से अपना खाता खोला और जर्नादन तिवारी यहां से चुनाव जीते...1991 में जनता दल के टिकट पर बृषिण पटेल यहां से सांसद बने...1996 के चुनाव में बाहुबली शहाबुद्दीन की एंट्री हुई...जनता दल के टिकट पर वे चुनाव मैदान में उतरे और बीजेपी के जर्नादन तिवारी को करारी शिकस्त दी...इसके बाद जब लालू प्रसाद यादव ने जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय जनता दल बनाई तो बाहुबली शहाबुद्दीन आरजेडी में शामिल हो गए...इसके बाद 1998, 1999 और 2004 के चुनाव में आरजेडी के टिकट पर वे जीतकर संसद पहुंचे...इसके बाद तेजाब कांड में सजा होने के बाद शहाबुद्दीन के चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी गई.....और 2009 में निर्दलीय ओमप्रकाश यादव सांसद चुने गए...तो वहीं 2014 में ओम प्रकाश यादव बीजेपी के टिकट पर जीतकर संसद पहुंचे.....2019 में NDA की ओर से जेडीयू की टिकट पर कविता सिंह को मैदान में उतारा गया था....कविता सिंह ने राजद कैंडिडेट दिवंगत शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को हरा दिया.....2024 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने विजयालक्ष्मी कुशवाहा को टिकट दिया है....गौरतलब है कि सीवान लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें से सीवान जिले की सीवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंदा और बरहड़िया विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...