Bihar

II Simri Bakhtiyarpur Assembly Seat II क्या सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी लड़ेंगे चुनाव?Punjabkesari TV

17 hours ago

सिमरी बख्तियारपुर सीट खगड़िया लोकसभा के तहत आता है........1967 में इस सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट सी एम सलाहुद्दीन ने जीत हासिल की थी........1969 में सिमरी बख्तियारपुर में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट रामचंद्र प्रसाद ने जनता का समर्थन हासिल किया था.....1972,1977,1980 और 1985 में लगातार चार बार सिमरी बख्तियारपुर से चौधरी मोहम्मद सलाहुद्दीन ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1990 के चुनाव में यहां से जनता दल के कैंडिडेट दिनेश चंद्र यादव ने विरोधियों को मात देने में कामयाब रहे थे.........1995 और 2000 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट चौधरी मोहम्मद महबूब अली कैसर ने यहां से जीत दर्ज किया था......2005 के चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट से दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल किया था.......वहीं 2010 के विधानसभा चुनाव में यहां से जेडीयू कैंडिडेट अरुण कुमार ने जीत हासिल की थी.........2015 के चुनाव में सिमरी बख्तियारपुर सीट से जेडीयू कैंडिडेट दिनेश चंद्र यादव ने जीत हासिल कर लिया था....2020 में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी को आरजेडी कैंडिडेट युसूफ सलाहुद्दीन ने कम मार्जिन से हरा दिया था.....2025 के चुनाव में अगर मुकेश सहनी यहां से चुनाव लड़ेंगे तो ये सीट बिहार का सबसे हॉट सीट हो जाएगा....