Bihar

Rohtas: Maa Tarachandi के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता पूरी करती हैं मनोकामना | BiharPunjabkesari TV

2 months ago

#MaaTaraChandi #Sasaram #ShardiyaNavratri2024 #KaimurHills  #BiharNews #Navratri

Rohtas News: शारदीय नवरात्र के शुरू होते ही रोहतास जिले के सासाराम ( Sasaram ) से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर विंध्य पर्वत के कैमूर श्रृंखला की गोद में विराजमान मां ताराचंडी भवानी के दरबार ( Maa Tarachandi Temple ) में दूर-दराज से भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है.....माता के दरबार में एक हजार से भी अधिक अखंड दीप जलते हैं, और पूरे नवरात्र तक रोजाना शाम की आरती में हजारों भक्त अपनी हाजरी लगाते हैं, जब माता की आरती होती है, तो पूरा कैमूर पहाड़ माता रानी के जयकारों से गूंज उठता है.......