Rupauli By-Election Result 2024: निर्दलीय प्रत्याशी Shankar Singh की 8246 मतों से जीत, जनता को श्रेयPunjabkesari TV
5 months ago Rupauli By-Election 2024 Result: पूर्णिया ( Purnia ) के रुपौली विधानसभा उपचुनाव ( Rupauli By-Election ) में JDU और RJD को तगड़ा झटका लगा है....यहां निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह ( Shankar Singh ) ने भारी मतों से जीत हासिल की है....शंकर सिंह ने जेडीयू उम्मीदवार कलाधर मंडल को कांटे की टक्कर में 8246 वोटों से शिकस्त दी....इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक शंकर सिंह ने अपनी जीत का श्रेय जनता जनार्दन को दिया और कहा कि जनता ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वह अपेक्षाओं पर खड़ा उतरने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे...;.