Bihar

CM नीतीश के नेतृत्व में खेल के क्षेत्र में कीर्तिमान बना रहा बिहारPunjabkesari TV

7 hours ago

बिहार खेल के क्षेत्र में भी कई नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है....इसी सिलसिले में बिहार में सेपकटाकरा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा रहा है.......20 से 25 मार्च के बीच पटना के कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.....पहली बार 20 देशों के सेपकटाकरा खिलाड़ियों का बिहार में आगमन हुआ है.......इस खेल प्रतियोगिता में भारत,अमेरिका,फ्रांस,इटली,पोलैंड,न्यूजीलैंड,स्विट्जरलैंड,ब्राजील और चीन के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं....इसके अलावा म्यांमार,थाईलैंड,मलेशिया,ईरान,वियतनाम,इंडोनेशिया,चीनी ताइपे,सिंगापुर,जापान,श्री लंका और नेपाल के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं......मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है....