Bihar Flood:‘1968 के बाद इतनी बारिश कभी नहीं हुई’, विपक्ष को Sanjay Jha- Nityanand Rai का तगड़ा जवाबPunjabkesari TV
2 months ago #BiharFlood #SanjayKumarJha #NitishKumar #NityanandRai #JDU #KoshiRiver #BiharFloodNews #HeavyRainfall #Nepalfloodslandslides #NDA
Bihar Flood News: बिहार में भयंकर बाढ़ के हालात पर JDU सांसद संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha ) ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री लगातार बाढ़ की हालात पर नजर बनाए हुए हैं, नेपाल ( Nepal Flood ) में बहुत ज्यादा बारिश हुई है.... 1968 के बाद इतनी बारिश कभी नहीं हुई....6 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी कोसी से निकला है, लगभग उतना ही पानी गंडक से निकला है... तटबंध सुरक्षित हैं, बांध के अंदर रहने वाले लोगों को समस्या है....उनको सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.... प्रशासन काम कर रही है.... हमारा लगातार प्रयास रहा है कि, इसका स्थायी समाधान होना चाहिए..... वहीं, विपक्ष के सवाल पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) अपनी निगरानी में एक-एक चीज को देख रहे हैं....