Bihar

Samastipur में डूबते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य, घाटों पर उमड़ी भीड़Punjabkesari TV

2 months ago

#Chhath #Biharnews #ChhathPuja #Patna #GangaGhat #Chhathfestival #NahayKhay #chhathghat

हर साल की तरह इस बार भी छठ घाटों पर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है... महापर्व की शुरुआत ‘नहाए-खाए’ की परंपरा से होती है, जिसमें श्रद्धालु पवित्रता और शुद्धता का पालन करते हुए भगवान सूर्य की उपासना के लिए अपने दिनचर्या की शुरुआत करते हैं... बता दें कि आज छठ महापर्व का तीसरा दिन है और आज छठ व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्य को पहला अर्घ्य देती हैं...; वहीं कल सुबह में उगते हुए सूर्य को दूसरा अर्घ्य देने के बाद छठ पूजा का समापन करेंगी