Bihar

पत्नी ने दिया धोखा तो साली ने दिया जीजा को सहारा, बीच सड़क पर साली ने जीजा के साथ कर ली है शादीPunjabkesari TV

7 months ago

पत्नी से धोखा खाए पति को उनकी साली ने सहारा दिया है....दरअसल भागलपुर में मदन पासवान की पत्नी ने उन्हें छोड़ दिया था.....पत्नी के जाने के बाद मदन पासवान को चार बच्चों को पालने में तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था.....इस मुश्किल की घड़ी में मदन पासवान की साली आरती ने उन्हें सहारा दिया....बिना ढोल बाजे और तामझाम के बीच सड़क पर दोनों लोग शादी के बंधन में बंध गए.....नाथनगर के भवनाथपुर के मदन पासवान और पीरपैंती की आरती ने भगवान को साक्षी मानकर सात जन्मों तक साथ निभाने का वादा किया......