Saharsa में महिला वकील की पिटाई मामले में 2 गिरफ्तार, एसडीपीओ ने किया मामले का उद्भेदनPunjabkesari TV
3 months ago #Saharsa #lawyerattack #Bihar #Crime
सहरसा(Saharsa) जिले से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है.... जहां सहरसा में अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर महिला वकील को निर्वस्त्र कर जमकर पीटा... जख्मी हालत में महिला निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है...वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है....