Bihar

सरकारी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर आवारा कुत्तों का कब्जाPunjabkesari TV

3 months ago

कटिहार में सदर अस्पताल से एक ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देखकर हर शख्स हैरान रह गया है....दरअसल सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम रुम के कैंपस में अवशिष्ट पदार्थों के बने कमरों पर आवारा कुत्तों का कब्जा हो गया है.... और ये आवारा कुत्ते मानव अवशेष को नोंच नोंच कर खाते रहते हैं....इस तस्वीरों को देखकर अस्पताल के आस पास रहने वाले लोग परेशान हैं....वहीं सदर अस्पताल प्रबंधन कैमरे में इस मंजर के कैद होने के बाद पल्ला झाड़ने में जुटा है....लेकिन आवारा कुत्तों की हरकत से  आसपास के छोटे मोटे दुकानदार और राहगीरों का जीना मुहाल हो गया है.....पोस्टमार्टम हाउस के पास बने कचरा घर से निकलने वाले बदबू से दुकानदारों का दो पल भी खड़ा रहना मुश्किल हो गया है....

NEXT VIDEOS