समय से पहले बिहार के DGP पद से हटना चाह रहे हैं RS Bhatti, बिहार सरकार ने भट्टी को दे दिया है परमिशनPunjabkesari TV
2 months ago बिहार के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी आरएस भट्टी डीजीपी के पद पर सेवा दे रहे हैं.....अब आरएस भट्टी बिहार से जाना चाह रहे हैं....सूत्रों के मुताबिक इस बात के लिए आरएस भट्टी को बिहार सरकार से परमिशन मिल गई है....लेकिन केन्द्र सरकार की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिलने का इंतजार है....जब तक केंद्र से हरी झंडी नहीं मिलेगी तब तक आरएस भट्टी बिहार में अपनी सेवा देते रहेंगे...बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी ने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अर्जी लगा दी है....ऐसे में उनकी जगह बिहार का डीजीपी कौन होगा इसकी भी चर्चा दबी जुबान से होने लगी है. ....बिहार सरकार ने दिसंबर 2022 में शोभा अहोतकर और आलोक राज की जगह आरएस भट्टी को राज्य का डीजीपी चुना था.....अब डीजीपी पद की रेस में शोभा अहोतकर और आलोक राज का नाम फिर से शामिल हो गया है...