Rohtas में दो पक्ष भिड़े..कई राउंड firing ... SP Roshan Kumar खुद एक्शन में....Punjabkesari TV
2 hours ago रोहतास में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी और पत्थरबाजी से शहर दहल उठा..रोहतास के नगर थाना क्षेत्र के तकिया मोहल्ले में जमीन विवाद को लेकर चल रहे पंचायत के दौरान दो पक्ष अचानक आपस में उलझ गए.... दोनों पक्षों में विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया... कि मारपीट शुरू हो गई... और फिर एक पक्ष के द्वारा गोलीबारी की जाने लगी...वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दर्जनभर से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया... घटनास्थल पर मौजूद रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने कहा कि पुलिस को जमीन विवाद के दौरान गोलीबारी की सूचना मिली थी... सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और कई लोगों को हिरासत में लिया गया है... पुलिस पूछताछ कर रही है और उनके पास से हथियार भी बरामद हुए हैं....