Bihar

Bihar Politics: Lal Krishna Advani को Bharat Ratna मिलने पर RJD ने जताया विरोधPunjabkesari TV

10 months ago

#LalKrishnaAdvani #NitishKumar #RJD  #NarendraModi #BharatRatna #NDA  #BiharPolitics

Bihar Politics: लालकृष्ण आडवाणी ( Lal Krishna Advani ) को भारत रत्न ( Bharat Ratna ) मिलने पर सीएम नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने बधाई दी... वहीं राजद ने लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने का विरोध किया है... राजद(RJD) के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने समाज के शोषित-वंचित लोगों की लगातार सेवा की थी. उनके लिए जीवन पर्यंत काम करते रहे थे.... उन्हें भारत रत्न दिया गया तो यह अच्छी बात थी लेकिन मंडल के विरोध में कमंडल लेकर सड़क पर उतरने वाले लालकृष्ण आडवाणी को किस हैसियत से भारत सरकार ने भारत रत्न दिया है....