‘बिहार के जनता के साथ धोखा…’, विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर राजद की दो टूकPunjabkesari TV
5 months ago #RJD #TejashwiYadav #NItishKumar #BJP #LaluYadav #Nameplatecontroversy
वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी(Pankaj Choudhary) ने केंद्र सरकार की तरफ से जवाब देते हुए कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना संभव नहीं है... इसपर आलोक मेहता(Alok Mehta) ने कहा कि यह खेद जनक बात है... बिहार के जनता के साथ धोखा है और नीतीश कुमार जी बिहार की जनता का ख्याल रखते हैं और उनके भावना के अनुरूप रहना चाहते है उन्हें इस्तीफा देकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग करनी चाहिए... इसमें हमलोग भी उनका साथ देंगे...