संसद के लिए किसानों का ‘दिल्ली कूच’, राजद ने केंद्र सरकार पर दागे सवाल तो बीजेपी ने किया पलटवारPunjabkesari TV
2 months ago #Kissanprotest #MSP #Delhikooch #Haryana #Bihar #Punjab #shambhuborder
पंजाब(Punjab) और हरियाणा(Haryana) सीमा के शंभू बॉर्डर से 101 किसानों के एक जत्थे ने दोपहर एक बजे से दिल्ली के लिए पैदल मार्च शुरू किया... बता दें कि, किसान फसलों के लिए MSP की कानूनी गारंटी सहित कुछ मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए मार्च कर रहे हैं... वहीं इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है.. इसी कड़ी में पक्ष से लेकर विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आए..