Riga Assembly Seat II रीगा सीट पर बीजेपी लीडर मोतीलाल प्रसाद क्या फिर हासिल कर पाएंगे जीत?Punjabkesari TV
1 month ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक रीगा विधानसभा सीट भी है.....यह विधानसभा सीट सीतामढ़ी जिले में स्थित है......इस सीट पहली बार 2010 में चुनाव हुए थे,जिसमें बीजेपी कैंडिडेट मोती लाल प्रसाद विधायक चुने गए थे......2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार ने यहां से जीत दर्ज की थी.......लेकिन 2020 के चुनाव में रीगा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट मोती लाल प्रसाद ने जीत हासिल की थी....इस बार भी बीजेपी रीगा सीट से मोती लाल प्रसाद को ही चुनावी मैदान में उतार सकती है....