जातिगत आरक्षण से लोकसभा चुनाव में JDU को मिल सकता है फायदा, एससी-एसटी-ओबीसी और ईबीसी समाज को मिला है फायदाPunjabkesari TV
9 months ago बिहार में लोकसभा चुनाव में आरक्षण का इजाफा एक बड़ा मुद्दा बन गया है....नीतीश सरकार ने बिहार में अब 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा....नीतीश कुमार की सरकार ने इसको लेकर गजट भी प्रकाशित कर दिया है.... यानी अब शिक्षण संस्थानों और नौकरी में एससी-एसटी, ईबीसी और ओबीसी को 75 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा.....जाति गणना के बाद नीतीश सरकार ने आरक्षण की सीमा में 15 फीसदी का इजाफा किया है.....बिहार में 60 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था को बढ़ाकर 75 फीसदी करने का ऐलान सीएम नीतीश कुमार ने ही किया था.... बिहार में एससी को 20 फीसदी, एसटी को दो फीसदी, अति पिछड़ों को 25 फीसदी और पिछड़े वर्ग को 18 फीसदी आरक्षण का लाभ मिलेगा....इसके साथ ही सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मिलने वाला 10 फीसदी आरक्षण का प्रावधान लागू रहेगा....आरक्षण में इजाफे से सरकारी नौकरी में पिछड़े, दलित और महादलित को सीधा लाभ मिलेगा..... इस वर्ग के छात्रों को सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में एडमिशन में भी इसका फायदा होगा....