BPSC Protest: अभ्यर्थियों का महाजुटान, Re-exam के नारे से गूंजा पटना का गांधी मैदानPunjabkesari TV
2 days ago #Patna #BPSC #BPSCstudentprotest #Prashantkihsore
पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी 70वीं परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का महाजुटान हो रहा है... प्रशासन की मनाही और अनुमति न मिलने के बावजूद, छात्र गांधी मूर्ति के नीचे जुटे हैं... इस बीच, जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ( prashant kishor) भी गांधी मैदान पहुंचे और छात्रों को समर्थन देते हुए सरकार पर निशाना साधा...