Bihar

Raxaul Assembly Seat II क्या रक्सौल विधानसभा सीट पर 5 वीं बार जीत पाएंगे बीजेपी उम्मीदवार ?Punjabkesari TV

5 hours ago

बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक रक्सौल विधानसभा सीट है......पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....बता दें कि यह सीट पहले बेतिया लोकसभा सीट के अंतर्गत आता था...यह सीट तो 1951 से ही अस्तित्व में है...लेकिन समय-समय पर परिसीमन के बाद इसकी सीमाएं परिवर्तित होती रहीं है.....1951 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस के राधा पांडेय विधायक चुने गए...इसके बाद 1957 और 1962 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ही टिकट पर राधा पांडेय विधायक चुने गए.....1962 में इस सीट पर संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी की टिकट पर विध्यांचल सिन्हा चुनाव जीते.....1967 में एक बार फिर से राधा पांडेय कांग्रेस की टिकट पर विधायक चुने गए...इसके बाद 1972 से लेकर 1985 तक लगातार चार बार सगीर अहमद विधायक बने...जिसमें 1972 और 1977 में कांग्रेस की टिकट पर 1980 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (इंदिरा) की टिकट पर तो 1985 में एक बार फिर से कांग्रेस की टिकट पर ही चुनाव जीते...1990 और 1995 में यह सीट जनता दल के खाते में गई और दोनों बार राज नंदन राय चुनाव जीते...इसके बाद 2000 से लेकर अभी तक इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है...अजय कुमार राय यहां से पांच बार विधायक चुने गए हैं.....लेकिन 2020 के चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार प्रमोद कुमार सिन्हा ने जीत हासिल की थी...